Cold Coffee recipe in hindi | Seema Foody
Cold Coffee बनाने की सामग्री:-
- कॉफी आधा चम्मच
- चीनी दो चम्मच
- बर्फ के टुकड़े
- दूध आधा किलो
- कोको पाउडर
Cold coffee बनाने की विधि:-
थोड़ा गर्म पानी में आधा चम्मच कॉफी को घोलें, घोलने के बाद एक बड़े बर्तन में चीनी दो चम्मच बर्फ के टुकड़े दूध आधा किलो डालकर हैंड ब्लेंडर से की सहायता से मिलाएं।
यह प्रोसेस 7 से 8 बार तब तक करें ,जब तक अच्छे से कॉफी में झाग ना आ जाए कॉफी बनने के बाद उसे क्लास में करें और ऊपर से कोको पाउडर डालकर आनंद लें बहुत ही आसान और सरल cold coffee तैयार है।