Shaljam Gosht ghar par kese banay recipe in hindi | Seema Foody
Shaljam Gosht बनाने की सामग्री:-
- 1 किलो शलजम
- आधा किलो पालक
- आधा किलो गोश्त
- दो चम्मच तेल
- आधा चम्मच हल्दी
- दो चम्मच लाल मिर्च स्वादानुसार
- एक नमक स्वाद अनुसार
- धनिया पाउडर एक चम्मच
- हरा धनिया
Shaljam Ghosht बनाने की विधि:-
सबसे पहले शलजम और पालक को अच्छा बारीक काटकर साफ पानी से धो लें दो लेने के बाद एक को कर ले उसमें तेल गर्म करें और उसमें हल्दी मिर्ची धनिया और नमक स्वाद अनुसार बा धनिया पाउडर डालकर उसको मसाले को भूने, साथ ही में गोश्त को साफ पानी से धोकर घोस्ट को कुकर में डाल दें और गोश्त को भूलने इसमें सात से आठ गिलास पानी डालकर गोश्त गलने तक 6 से 7 सीटी लगा कर रख दें,
अब कटा हुआ सामान जैसे कि पालक और शलजम को कुकर में डालकर सिटी लगाकर छोड़ दें जब पानी पूरा सूख जाए तो आप और शलजम गोश्त को अच्छे से भुने,
भून जाने के बाद आपको Shaljam Gosht बनकर तैयार है सबसे आसान है।
सबसे जल्दी बनने वाला शलजम गोश्त !
सर्दियों में खाया जाने वाला खाना!
Shaljam Gosht.
Aur ye bhi dekhe :- 3 KG Daal Chawal kaise Banaye recipe in hindi